गरियाबंद

खड़मा में मनाई अविनाशी रुद्रज्ञान यज्ञ की स्थापना दिवस
08-Nov-2024 2:51 PM
खड़मा में मनाई अविनाशी रुद्रज्ञान यज्ञ की स्थापना दिवस

ब्रह्माकुमारीज एक महायज्ञ है-रूपसिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 8 नवंबर। पिछले दिनों भाई दूज के अवसर पर क्षेत्र के आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खड़मा सेवा केंद्र के ओम शांति भवन में संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह साहू, नानक राम साहू, रूपेश साहू, यादव समाज जिला अध्यक्ष गोविंद राम यादव आदि मौजूद थे। इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा अतिथियों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर भाई दूज का पर्व मनाया गया।

इस अवसर पर रूप सिंह साहू ने कहा कि यहां हमें यह याद दिलाता है कि हम एक आत्मा है। माथे के जिस स्थान पर तिलक लगाया जाता है वह आत्मा का स्थान माना जाता है। हम सभी आत्मा रूप में एक परमात्मा पिता की संतान होने के नाते भाई-भाई है। यह संस्था समाज को एक विश्व परिवार के रूप में देखती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक संस्था के साथ-साथ एक महायज्ञ है जिसके स्थापना दिवस की सभी को बधाई दिए।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट