गरियाबंद

आतिशबाजी के साथ रावण पुतले का दहन
13-Oct-2024 2:50 PM
आतिशबाजी के साथ रावण पुतले का दहन

छत्तीसगढ़ संवाददाता 

गरियाबंद, 13 अक्टूबर । विजयादशमी पर्व पर शनिवार को आतिशबाजी के बीच विशालकाय रावण पुतले का दहन किया।  अहंकार और बुराई का प्रतीक रावण देखते ही देखते धू-धूकर जल उठा, असत्य पर सत्य की जीत पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए।

शनिवार को विजय दशमी मनाने श्रद्धालु रावणभाटा पहुंचे, जहां नगर पालिका की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था। इसके पूर्व रामलीला मंडली द्वारा भगवान राम द्वारा रावण वध का रोमांचक मंचन किया। तत्पश्चात पालिका द्वारा बनाए गए रावण पुतला का दहन होते ही जय श्री राम के नारों से रावणभाटा गूंज उठा।

दूसरी तरफ गांधी मैदान में दशहरा उत्सव समिति द्वारा रावण वध के लिए 40 फीट का पुतला बनाया गया था , रामलीला मंडली द्वारा राम रावण युद्ध का आकर्षक मंचन में भगवन राम द्वारा रावण वध करते हुए रावण के प्रतीकात्मक पुतले के जलाते ही जमकर आतिशबाजी, जी श्रीराम के नारे लगाते एक दूसरे को विजय दशमी की बधाई व शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट