गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 सितंबर। विगत 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अपने दो सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत है। संघ ने बताया कि 2007 से समर्थन मूल्य धान खरीदी के कंप्यूटरीकरण वर्ष से विगत 17 वर्षों से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का विभाग तय किया जाए व उन्हें नियमित किया जाए। इसी तरह शासन के वित्त निर्देश में जारी 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। इन्हीं दो मुद्दों को लेकर विगत 12 दिन से डाटा एंट्री ऑपरेटर निश्चित कालीन आंदोलन कर रहे हैं। जिससे सोसाइटी में धान खरीदी के लिए पंजीयन पूर्णता बाधित हो रहा है तथा सोसाइटी पूर्णतया ऑफलाइन हो गई है जिससे किसानों को यदा कदा भटकना पड़ रहा है। संघ द्वारा रविवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया गया, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने अपनी उपस्थिति देकर सद्बुद्धि यज्ञ में अपनी सहभागिता निभाई।