गरियाबंद

तीजा मनाकर ससुराल लौट रही थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-अभनपुर, 9 सितंबर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई और बहन की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची की जान बाल-बाल बच गई है। बताया जा रहा है कि महिला तीजा मनाकर अपने भाई के साथ ससुराल वापस लौट रही थी।
जानकारी के अनुसार रायपुर टिकरापारा की रहने वाली उर्वशी साहू का ससुराल राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा है। बताया जा रहा है कि उर्वशी तीजा पर्व मनाने अपने मायके रायपुर टिकरापारा गई हुई थी। रविवार को उर्वशी अपनी बच्ची को लेकर भाई योगेश उर्फ छोटू के साथ मायके से ससुराल आ रही थी। इस दौरान रास्ते में देर शाम तेज गरज चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश में भीगने से बचने भाई-बहन और उर्वशी की बच्ची रुके हुए थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं बच्चे की जान बाल-बाल बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं त्योहार सीजन पर इस तरह की घटना से घर में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ समाज के लोगों में भी शोक की लहर है।