गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहन मरकाम बुधवार को मगरलोड ब्लॉक के ग्राम भेंड्री निवासी डॉक्टर गिरिश साहू के निवास पहुँचकर उनकी माता की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उपस्थित शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पीयूष कोसरे, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण) के पूर्व महामंत्री डेकेश्वर डीके ठाकुर, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर, बसना के कांग्रेस नेता शिवा चतुर्वेदी, रमेश वर्मा, देवेंद्र साहू आदि शामिल हुए।
नवापारा कांग्रेसियों ने की मुलाकात
अपने दौरे के दौरान मरकाम नवापारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वे नवापारा पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह के अनुरोध पर उनके निवास पहुंचकर जलपान ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संक्षिप्त चर्चाएं की। चर्चा के दौरान मरकाम ने कांग्रेस जनों से पार्टी को मजबूत करने, जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जब धनेंद्र साहू प्रदेश अध्यक्ष थे, तब वे ब्लॉक अध्यक्ष थे। उनको पहली बार विधायक का टिकट भी धनेन्द्र द्वारा दिया गया था।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागू राम देवांगन, रामा यादव, शाहिद रजा, रामकुमार शर्मा, रामरतन निषाद, बल्लू देवांगन आदि कांग्रेसी मौजूद थे।