गरियाबंद

तीजा लेने आ रहे भाई और दोस्त की सडक़ हादसे में मौत
04-Sep-2024 2:41 PM
तीजा लेने आ रहे भाई और दोस्त की सडक़ हादसे में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 सितंबर।
जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर देवभोग मार्ग पर मंगलवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास सडक़ दुर्घटना में अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। 
बहन के घर ग्राम कोड़ोहरदी तिजा लेने जा रहे थे इसी दौरान तिराहा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक को इतनी बुरी तरीके से ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई । पुलिस मौके पर पहुंच दोनों मृत युवकों को जिला अस्पताल ले गया, जहां परिजनों को सूचना दिया गया। युवकों की उम्र तकरीबन एक 20 से 22 वर्ष की बीच बताया जा रहा है मृत युवको में एक का नाम गजेंद्र ध्रुव, दूसरे का दयालु ध्रुव जो कि ग्राम नगरी निवासी है। फिल्हाल दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है पुलिस जांच में जुटी।
 


अन्य पोस्ट