गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 1 सितंबर। नगर साहू समाज की सामान्य बैठक माता कर्मा, माता राजिम मंदिर परिसर मे आयोजित हुई। जिसमें रविशंकर साहू द्वारा दानवीर भामाशाह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए चौक में स्थापित भामाशाह जी मूर्ति के रख रखाव व उनके आदर्शों पर चलने के लिऐ समिति का गठन कर किया गया। जिसमें मेघनाथ साहू को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर रमेश साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज, सचिव गैंदलाल, संरक्षक व तहसील कोषाध्यक्ष परदेशी राम साहू, छन्नू लाल साहू, राजिम मंदिर समिति के उपाध्यक्ष आलोक-चंद्रिका साहू, मयाराम साहू, धीरज साहू, बिसाहू, मितेश, प्रितेश, गोपाल, मोहन, बिट्टू, हरिष, दिलीप पार मुखिया लकी, विरेंद्र, गजेंद्र, गज्जू युवा अध्यक्ष, तीजू राम, ठाकुर राम सुखराम भगत, दाऊ, संतोष, गंगा राम प्यारेलाल, चेतन, तेजेश्वर, धनश्याम, चैनू आदि सामाजिक बंधु उपस्थित थे।