गरियाबंद

पीएम जनमन शिविर में पहुंचे एसडीएम, कमार परिवारों से चर्चा
01-Sep-2024 2:48 PM
पीएम जनमन शिविर में पहुंचे एसडीएम, कमार परिवारों से चर्चा

गरियाबंद, 1 सितंबर। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम- जनमन) के अंतर्गत जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गरियाबंद  जनपद पंचायत अन्तर्गत रविवार को ग्राम पंचायत खट्टी, तवरबहरा, भैसामुड़ा , गांवों में विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत कमार परिवारों के  माध्यम प्रसानिक  अमला शिविर आयोजित कर पीवीटीजी कमार सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधकार पट्टा एवं पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

 इसी कड़ी में ग्राम खट्टी में आयोजित शिविर में एस डी एम राकेश गोलछा उक्त शिविर में पहुंच कर निरीक्षण कर उपस्तिथ कमार परिवार से जानकारी लेते हुए शासन प्रशासन द्वारा दिए जा रहे योजनाओं का लाभ के बारे में जानकारी ली।


अन्य पोस्ट