गरियाबंद

गिरचंद साहू को दी श्रद्धांजलि
30-Aug-2024 2:41 PM
गिरचंद साहू को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 अगस्त। नवापारा नगर निवासी साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष रहे स्व. गिरचंद साहू (गीतेश) के दशगात्र कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रहास साहू, पार्षद अजय कोचर, युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू, दिलीप साहू, अशोक साहू (डोंडे) सहित पारिवारिक, समाजिक एवं मित्रजनों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।


अन्य पोस्ट