गरियाबंद

आदिवासी बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अगस्त। जि़ले के ग्राम बारुका के आदिवासियों ने स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया।
छोटे गाँव में छ: स्थानों पर झंडा फहराया गया। इस अवसर पर आदिवासी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए देश भक्ति गीत गाते हुए प्रभात फेरी निकालकर कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अमर शहीदों का स्मरण किया।
पंचायत भवन में सरपंच छत्रपाल ध्रुव आंगनबाड़ीऔर प्राथमिक शाला में पूर्व सरपंच सेवक राम ध्रुव प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में विशेष आयुक्त जी एस टी तोरन लाल ध्रुव पूर्व माध्यमिक शाला में पूर्व जि़ला पंचायत सदस्य राधे श्याम ध्रुव आदिवासी बालिका आश्रम में आशा साहू तेंदू पत्ता सहकारी समिति में अध्यक्ष आस बाई ध्रुव और पशु धनचिकित्सा इकाई कार्यालय में ग्राम पटेल कार्तिक राम ध्रुव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर सभी विभागों के कर्मचारी शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे।