गरियाबंद

हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत
19-Aug-2024 2:42 PM
हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अगस्त।
दंतैल हाथी बीते दिनों महासमुंद में एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था, वहीं हाथी फिंगेश्वर होते हुए पाण्डुका परिक्षेत्र के नागझर के पास पहाड़ी में है विचरण कर रहा है सम्भवत: धमतरी जिला में प्रवेश करने की संभावना।

बताया जा रहा है कि तीन दिनों  से जिले के फिंगेश्वर पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में विचरण कर रहा है। वहीं लगतार वन विभाग ग्रामीणों को दंतैल हाथी से सतर्क रहने की मुनादी कराया जा रहा है। वतर्मान में पांडुका वन परिक्षेत्र के  ग्राम तौरंगा होते हुए नागझर के पास पहाड़ी में है विचरण  कर रहा है सम्भवत: आज धमतरी जिला में प्रवेश करने की संभावना है। हाथी आसपास के गांव के उत्पात मचा रहा जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।  

परिक्षेत्र अधिकारी सन्तोष चौहान ने बताया कि एक दर्जन से भी ज्यादा गांव में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग को टीम मौजूद है। बताया जा रहा है कि  देर शाम रात तक नांगझर होते हुए धमतरी सीमा में प्रवेश करने की संभावना हो सकता है। 


अन्य पोस्ट