गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अगस्त। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर दुव्र्यवहार हिन्दू मन्दिरों एवं महिलाओं पर किए जा रहे दुव्र्यवहार को रोकने व उचित कदम उठाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद विरोध में आक्रोश रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि बीते दिनों बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिन्दू मंदिरों पर लक्षित हिंसा, हिन्दू महिलाओं के साथ बर्बरता तथा अल्पसंख्यक हिन्दूओं के खिलाफ हो रही हिंसक घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद इकाई गरियाबंद ने स्थानीय गाँधी मैदान से तिरंगा चौक, सदर रोड, बाजार चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँच इस बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय मन्दिरों महिलाओं पर हो रही हिंसक घटना के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकालते विरोध प्रदर्शन करते एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हिंदुओं तथा हिंदू मंदिरों के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग किए।
इस विरोध प्रदर्शन आक्रोश रैली में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, पूर्व जिलाध्यक्ष परस देवांगन, नगर संयोजक भीम साहू नगर मंत्री नवीन सिन्हा सहित विश्व हिंदू परिषद के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।