गरियाबंद

शिवलिंग भूतेश्वरनाथ हम सबके आस्था, विश्वास का प्रतीक-तोखन साहू
18-Aug-2024 2:45 PM
शिवलिंग भूतेश्वरनाथ हम सबके आस्था, विश्वास का प्रतीक-तोखन साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अगस्त।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू शनिवार को विश्व प्रसिद्ध शिवलिंग भूतेश्वरनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गरियाबंद पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया। भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली तथा छत्तीसगढ़ के तरक्की की कामना की। इसके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री का कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने गल्दस्ता भेट कर स्वागत किया। वही पहली बार भूतेश्वरनाथ पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का भूतेश्वरनाथ सेवा समिति के सदस्यों एवं मरौदा पंचयात सरपंच अभिमन्यु ध्रुव साल श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। 

केन्द्रीय मंत्री ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने मीडिया के बातचीत में कहा कि आज विश्व प्रसिध्द प्राकृतिक एवं स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन का सौभाग्य मिला। भगवान भोलेनाथ हम सबसे आस्था और विश्वास के प्रतीक है। यहां भगवान भूतेश्वरनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख शांति, तरक्की और खुशहाली की कामना की। 

उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों का सौभाग्य है कि माता कौशल्या की धरती, जहां प्रभु श्रीराम भी वनवास के दौरान पहुंचे ऐसे राज्य में भगवान भोलेनाथ भी विश्व के विशालतम शिवलिंग भूतेश्वरनाथ के रूप में विराजे है। उन्होंने कहा कि यहां की महिला दूर दूर तक फैली है। हजारों की संख्या में कावडिय़ा आते हैै, हजारों की संख्या में श्रध्दालु आते है। भगवान भोलेनाथ की कृपा सब पर बरसे ऐसी कामना करता हूॅ। इस दौरान उन्होने समिति द्वारा रखी गई मांगों को पूरा कराने हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके पहले पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि भूतेश्वरनाथ मंदिर की आस्था और महिला लगातार बढ़ती जा रही है। यहां सुविधाओं के विस्तार की जरूरत है। 

उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री को इसके लिए पहल करने की मांग रखी। वहीं समिति ने भी भूतेश्वरनाथ मंदिर में पार्किंग, सडक़ चौड़ीकरण तथा गौरवपथ से भूतेश्वरनाथ लाइट लगाने की मांग रखी। इसके साथ ही उन्हे स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मरौदा सरपंच अभिमन्यु ध्रुव भूतेश्वरनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पारस देव, प्रकाश चंद रोहरा, शत्रुघन साहू, रमेश मेश्राम, सचिव मेवेन्द्र साहू, लक्ष्मी बारले, यादराम साहू बिसेलाल ध्रुव भी उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट