गरियाबंद

डॉ.नरेंद्र सोनी का निधन
13-May-2024 3:13 PM
डॉ.नरेंद्र सोनी का निधन

नवापारा-राजिम, 13 मई। नवापारा सोमवारी बाजार निवासी रायपुर प्रवासी डॉ नरेन्द्र कुमार सोनी 75 वर्ष का निधन काठमांडू नेपाल में हो गया है। वे 2 मई को अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा को गए थे। वे डॉ.पियुष सोनी, रत्ना, सीता, गीता एवं शोभा सोनी के पिता थे। उनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम उनके रावतपुरा कालोनी भाठागाँव रायपुर में सम्पन्न होगी।


अन्य पोस्ट