गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 मई। अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम कोलियारी लखना में रेत घाट में अवैध रूप से चल रहे उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। शुक्रवार को नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर और माइनिंग विभाग के अवध राम साहू की टीम ने छापा मारकर चैन माउंटेन और बिना पास के परिवहन करते गाडिय़ों पर कार्रवाई की है। बता दें कि इन दिनों राजिम तथा अभनपुर क्षेत्र में अवैध रेत घाट का मुद्दा छाया हुआ है। मीडिया इस पर लगातार समाचार प्रकाशित कर रहा है। इसी तारतम्य में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन तथा लखना के ग्राम वासियों की शिकायत पर उक्त कार्रवाई हुई।
क्या है पूरा मामला
ग्राम कोलियारी लखना के खसरा नंबर 866 के रकबा 3 हेक्टेयर में खदान स्वीकृत है। परंतु ग्राम वासियों की शिकायत है की उक्त स्वीकृत स्थल के अतिरिक्त स्थल पर चौबीस घंटे नियमों को ताक पर रखकर खुदाई की जा रही है। मजदूरों के बजाय चैन माउंटेन से काम लिया जा रहा है। इस दौरान कुछ गाडिय़ां बिना परिवहन पास के धड़ल्ले से अवैध रेत परिवहन कर रहे है। घाट से निकलने वाले मार्ग में ग्रामीणों ने गाडिय़ों को रोक कर परिवहन पास के बारे में पूछा तो दो गाडिय़ों सीजी 04 पीडी 0155 तथा सीजी 04 एलजी 8296 के पास परिवहन पास नहीं था। परंतु अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही उक्त गाडिय़ों के ड्राइवरों ने परिवहन पास बनावा लिया। अधिकारियों के देर से पहुंचने के कारण उक्त स्थिति निर्मित हुई।
ग्रामवासियों के दबाव में हुई कार्रवाई
कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों द्वारा उक्त दोनों गाडिय़ों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति का प्रयास किया गया। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने खदान में कार्रवाही का दबाव बनाया। उक्त दोनों गाडिय़ों को कार्रवाई कर थाने भेजा गया। पश्चात अधिकारी और ग्रामीण जन खदान की ओर पहुंचे जहां तीस से अधिक संख्या में रेत लोड गाडिय़ां खड़ी थी। कार्रवाई की भनक खदान वालों को हो गई थी तो उन्होंने चैन माउंटेन को छुपाने का असफल प्रयास किया।
चार चैन माउंटेन और दो हाईवा पर हुई कार्रवाई
खदान के कर्मचारियों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित होने के बाद चैन माउंटेन को अन्यत्र छुपा देने के बावजूद ग्रामवासियों के दबाव में राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामवासी मशीनों को खोजने में कामयाब रहे। पश्चात खनिज विभाग के अधिकारियों ने चार चैन माउंटेन और दो हाईवा पर कार्यवाही कर खानापूर्ति की। चैन माउंटेन को सील कर पंचनामा रिपोर्ट तैयार किया। शेष भरी गाडिय़ों पर कोई कार्यवाही न करते हुए वापस रवाना हो गए।
लखना उप सरपंच राजू यादव ने बताया कि रेत खदान के लिए पंचायत से किसी भी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।
खदान अवैध रूप से संचालित हो रही है। पंचों ने भी इस का विरोध किया, मगर रेत माफिया अपनी तानाशाही के चलते खदान संचालित कर रहे है। इसकी शिकायत पूर्व में तहसीलदार, एसडीएम, खनिज विभाग को भी की जा चुकी थी, मगर इन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। आज खनिज एवं राजस्व दोनों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।