गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी में कक्षा दसवीं में 82 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं में 98.11 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। कक्षा दसवीं में नामिका लहरी पिता मनोहर लहरी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रूपेंद्र कुमार साहू पिता नेमीचंद साहू ने 92.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा गीतेश कुमार साहू पिता श्री टोमन लाल साहू ने 88.67 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं कुल दर्ज 57 में से 16 प्रथम श्रेणी में, 22 द्वितीय श्रेणी में तथा 9 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इसी तरह कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में पूर्वा साहू पिता धनेंद्र साहू ने 81.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, तुलेश्वरी चंदेल पिता राजेश चंदेल 75.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं चंद्र किरण साहू पिता ओमप्रकाश साहू ने 74.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में प्रथम स्थान अमित कुमार पिता जितेंद्र कुमार ने 76.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान विजय कोसले पिता बलराम कोसले ने 68.5 प्रतिशत तृतीय स्थान मोहिनी साहू पिता डोमन साहू ने 64 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में प्रथम ममता पिता पंकज ने 77 प्रतिशत, द्वितीय भूपेश कुमार पिता व्यास नारायण ने 74.8 प्रतिशत, एवं तृतीय स्थान हर्षा पिता ढेलू राम ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष रोमन तारक, सरपंच बुद्धेश्वर साहू, सांसद प्रतिनिधि गोविंद प्रसाद तिवारी, संस्था प्राचार्य एसआर सोनबरसा, व्याख्याता शेखर प्रसाद साव, डॉक्टर योगिता यदु, अल्पना श्रीवास्तव, शैलेंद्री मिरी, संतोषी बघेल, ऐश्वर्या देवांगन, रश्मि साहू, अलका माखिजा, हेमलता देवांगन, चांदनी दीवान, लुकेश नामदेव सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उक्त जानकारी परीक्षा प्रभारी व्याख्याता एसएल साहू ने दी है।