गरियाबंद

श्री राम जानकी विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा
11-May-2024 2:08 PM
श्री राम जानकी विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

नवापारा-राजिम, 11 मई। छत्तीसगढ़ सोनकर समाज द्वारा संचालित श्री राम जानकी विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार संस्था से कक्षा 12 में कुल 49 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमे 25 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 15 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी और 1 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी प्राप्त कर सफलता हासिल किए है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 83.67 प्रतिशत रहा। जिसमे वाणिज्य संकाय के छात्रा भूमिका सोनकर ने 83.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, वाणिज्य संकाय से ही शिवम कंसारी ने 83.4 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान और याशिका साहू ने 79 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 10 वी में कुल 67 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे। जिसमे 22 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 30 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी प्राप्त कर सफलता हासिल किए है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 80.60 प्रतिशत रहा। जिसमे गरिमा सोनकर ने 93.16 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, दिव्य प्रकाश साहू ने 85.5 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान और करणवीर सिंह ने 83.83 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की सफलता के लिए श्री राम जानकी शिक्षण समिति के महामंत्री चेतन सोनकर, समिति के अध्यक्ष कोमल सोनकर एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ विद्यालय के प्राचार्य निखिल कुमार दास, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोनकर, वरिष्ठ शिक्षक संतोष ताम्रकार के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट