गरियाबंद

सीएम से मिले राजिम विधायक, धान खरीदी की तिथि बढ़ाने मांग
09-Jan-2024 2:36 PM
सीएम से मिले राजिम विधायक, धान खरीदी  की तिथि बढ़ाने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 9 जनवरी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने रायपुर के राज्य अतिथि गृह पहुना में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर किसानों की मंशा से अवगत कराया। साथ ही साहू ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर निवेदन किया है कि वर्तमान विपणन सत्र में धान खरीदी 31 जनवरी तक निर्धारित है।

इस तय तिथि में धान खरीदी पूर्ण करने में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए चालू विपणन वर्ष में धान खरीदी की समय सीमा 15 फरवरी तक बढ़ाई जाने की मांग किया। विधायक रोहित साहू ने मोदीजी की गारंटी को पूरा करते हुए किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश प्रसारित करने व दो वर्षों की बोनस राशि प्रदान करने के लिए किसानों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।


अन्य पोस्ट