गरियाबंद

कुशवाह समाज ने दी जीत की बधाई
08-Jan-2024 8:42 PM
कुशवाह समाज ने दी जीत की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 8 जनवरी। रविवार को  कुशवाह समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विधायक द्वय राजेश मूणत व मोती लाल साहू से सौजन्य भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं एवं जीत की बधाई दी।

7 जनवरी को कुशवाहा समाज  के जिला अध्यक्ष वेदनारायण कुशवाह के नेतृत्व में आए प्रतिदिनमंडल ने भगवान श्री राम के पुत्र लव-कुश भगवान के वंशज, कुशवाह समाज रायपुर के द्वारा स्कूल शिक्षा,  धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री दक्षिण विधान सभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत  एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक मोती लाल साहू से सौजन्य भेंट कर बधाई एवं नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित भगवान श्री लव कुश की स्मृति चिन्ह भेंट की गई । 

इस भेंट मुलाकात के अवसर पर कुशवाह समाज के महासचिव राजकुमार कुशवाह, उपाध्यक्ष नरेशचंद्र कुशवाह मनोज महतो   कोषाध्यक्ष  हीरालाल वैष्णव, अशोक कुशवाह, बालेश्वर सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा,मोहन वर्मा,संतन सिंह कुशवाह, बिरगांव मंडल अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाह महासचिव राकेश सिन्हा नरसिंह कुशवाह  राम जी कुशवाह सुरेश कुमार मौर्य, महिला अध्यक्ष सीमा सिंह, महासचिव सीमा महतो मोहन कुशवाह एवं शक्ति सिंह कुशवाह सहित  महिलाएं भी उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट