गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर। राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत रामलला का ननिहाल कौशिल्या धाम चंदखुरी में अभनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मंडलो में अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत कलश का वितरण एक भव्य समारोह द्वारा अर्चन- पूजन राम संकीर्तन के साथ किया।
इसी क्रम में हसदा मण्डल पिपरौद को भी पूजित अक्षत कलश प्राप्त हुआ। पिपरौद के राम जानकी मंदिर चौक पहुंचने पर स्वागत करने एवं कलश धारण करने की होड़ लग गई। रामायण मण्डली के साथ पुष्प वर्षा करते हुए विभिन्न चौक गली मोहल्ले पर स्वागत किया गया कई स्थानों पर पटाखा फोड़े गये। कलश राम जानकी मंदिर में पहुंची वहाँ दीप प्रज्वलित कर मंत्रोचार के साथ पवित्र कलश को स्थापित किया गया।
इस कार्यक्रम में मातृशक्ति का अद्भुत योगदान रहा। श्रीराम जी की आरती की गई। इस अवसर पर जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, अवध राम साहू, सोनउ राम साहू, रोशन साहू, सूरज तारक, डमरू तारक, हेमलता साहू, दिव्ज राम साहू, राहुल देव, चुम्मन साहू, पवन साहू, सन्तराम, दानिराम, रोशन ध्रुव, सतीश, तिलक साहू,देवकुमार आदि मौजूद थे।