गरियाबंद

जिपं सदस्य ने आवास स्वीकृति के लिए सीएम का जताया आभार
16-Dec-2023 8:21 PM
जिपं सदस्य ने आवास स्वीकृति के लिए सीएम का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शपथ ग्रहण के तत्काल बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके लिए जि.पं.सदस्य रानी पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सीएम विष्णु देव साय ने गरीब जनता के दर्द को समझते हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी है। पिछले पांच वर्षों से केंद्र की सबसे महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पर कांग्रेस सरकार ने रोक लगाई थी।

रानी पटेल ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय कांग्रेस नेता से भरे मंच में उन्होंने आवास के विषय पर जवाब तलब किया था। जिस पर उक्त नेता भडक़ उठे जिसका वीडियो वायरल भी हुआ था। उस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार छीन ले हे। भूपेश सरकार की मुहिम चलाई और लोगों को आश्वस्त कराया की छत्तीसगढ़ में हमारी बीजेपी सरकार बनते ही सबसे पहले आवास योजना को मंजूरी मिलेगी, जिसके चलते आज जनता ने अभनपुर विधानसभा के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाई है। उन्होंने सीएम विष्णु देव साय का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

श्रीमती पटेल ने कहा कि समस्त छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी सरकार बना कर गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिला सभी के आकांक्षाओं को पूरा करने का और विकास की दिशा को गति प्रदान करने का एक नया आयाम स्थापित किया है।


अन्य पोस्ट