गरियाबंद

धान की बालियों से बने झालर से विधायक का सम्मान
16-Dec-2023 8:18 PM
धान की बालियों से बने झालर से विधायक का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 दिसंबर। पिछले दिनों अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू के निवास ग्राम बेन्द्री पहुँच ग्राम कोलियरी के किसान भोलाराम चक्रधारी द्वारा विधायक जी का धान के बालियों से बना झालर भेंट कर सम्मान किया। साथ में शोभाराम साहू राघवेन्द साहू, बिहारी साहू मौजूद थे।


अन्य पोस्ट