गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई छत्तीसगढ़ की भाजपा की नई सरकार के पहले कैबिनेट बैठक में ही किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस और 18 लाख पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि उक्त दोनों निर्णयों ने दर्शा दिया है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार मोदी की गारंटी (भाजपा का घोषणा पत्र) को पूरा करने के लिए किस कदर कृतसंकल्पित है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी की गारंटी में उल्लेखित सभी संकल्पों को पूरा करेगी । दो वर्ष का बकाया बोनस मिलने से जहां किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, तो वहीं 18 लाख गरीबों के खुद के पक्के आवास का सपना अब जाकर पूरा होगा।
देवांगन ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अदूरदर्शितापूर्ण निर्णयों और भ्रष्टाचार के चलते छत्तीसगढ़ सरकार पर वर्तमान में लगभग 1 लाख करोड़ का कर्ज है । इस चुनौती के बावजूद वर्तमान भाजपा सरकार मोदी की गारंटी को अपनी सूझबूझ से हर हाल में पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करना एक तरह से छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता का सम्मान करना है, जिसने भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने में भाजपा की सहायता करते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाया है। अंत में देवांगन ने कहा कि अगले 5 सालों में साय सरकार अपने जनहितैषी कार्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दावे को सच साबित करेगी कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने ही बनाया है और भाजपा ही इसे संवारेगी। अब छत्तीसगढ़ में विकास का नया अध्याय प्रारंभ हो गया है।