गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 दिसंबर। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्वाचित होने के उपरांत प्रथम बार अपने गृहग्राम पिपरछेड़ी एवं गृहग्राम पंचायत सेमहरतरा पहुँचने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। गाँव के प्रत्येक घरों में लोगों ने आरती उतारकर आत्मीयता के स्वागत किया तथा विधायक बनने की शुभकामनायें दी। अपने गाँव के बेटे को विधायक के रूप में देखकर ग्रामवासी भी काफी गौरवान्वित और उत्साहित नजर आ रहे थे।
नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू भी विधायक बनने के बाद प्रथम बार अपने गृहग्राम पहुँचने पर भावुक दिखे।
इस दौरान उन्होंने गाँव के शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर व घर के ईष्ट देवों को पूजा पाठ कर प्रणाम किया।
ज्ञात हो कि नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम पंचायत सेमहरतरा पिपरछेड़ी के सरपंच के रूप में की थी, वे दूसरी बार सरपंच निर्वाचित होने के बाद फिंगेश्वर ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष का दायित्व भी पूरा किया। विधायक बनने के बाद भी अपने गाँव की गलियों तथा वहाँ के लोगों की सुध लेना नहीं भूले तथा विधायक बनने के पश्चात ही अपने गृहग्राम में पहुँचकर लोगों का आभार प्रकट कर रहे हैं।