गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 दिसंबर। सशस्त्र सेना दिवस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि हमारी भारतीय सेना हमारा गौरव है। आप सभी पूर्व सैनिकों का आज सम्मान करते हुए मैं स्वयं को धन्य अनुभव कर रहा हूं।
ज्ञात हो कि 7 दिसम्बर को रायपुर के राजभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया, जिसमें सैनिकों द्वारा राष्ट्र के प्रति किए गए योगदानों के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान अंचल के अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिक भी आमंत्रित किए गए थे। सम्मान समारोह में उपस्थित नगर के पूर्व सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा ने उन्हें अपनी परिषद की गतिविधियों के बारे में बताया। उनके साथ कर्नल हरिन्द्र त्रिपाठी, नायक किशोरी लाल साहू, हवलदार खेमचन्द निषाद, सूबेदार गजमोहन साहू, नायक योगेश कुमार साहू, नायक कमल नारायण मिश्रा, सूबेदार डी पी पटेल, नायक पन्नालाल सिंह अपने ड्रेसकोड और मेडल सहित उपस्थित थे।