गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 दिसंबर। समुद्री चक्रवाती तूफान मिचौंग का व्यापक असर मंगलवार से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला। मंगलवार के बाद बुधवार को सुबह से जो सावन जैसी झड़ी लगी वह देर रात जारी रहा। बदली होने की वजह से धूप नहीं निकली वहीं गुरूवार को भी सुबह से ही बुंदाबांदी होती रही, जिसके कारण दिनभर बहुत ठंडी रही। ठंड अधिक पडऩे के कारण लोग दिनभर घर में ही दूबके रहे, बाजार सुनी नजर आई।
वहीं यात्री बसों में भी सवारी न के बराबर रही। लगातार रिमझिम बारिश से जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है और तो और अचानक बढ़ी ठंड से लोग कांप उठे है। ठंड से बचने अलाव का सहारा लेते दिखाई दिये, बारिश के चलते छत्ते, रेनकोट फिर बाहर निकल गये लोग दिनभर गर्म कपड़े साल, स्वेटर, जैकेट मे नजर आये। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक बगांल की खाड़ी मे उठा तूफान मिचौंग भीषण चक्रवात का रूप ले रहा है इसका असर आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु एवं उड़ीसा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कई ईलाकों में पड़ रहा है। जिसके चलते भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। बताया जाता है कि यह तूफान मिचौंग है, जो उत्तर से पश्चिम दिशा को ओर बढ़ रहा है। जिससे समुचे क्षेत्र में भारी बारिश के रूप मे देखने को मिल रहा है, तेज ठंडी हवा झमाझम बारिश से मौसम मे भारी ठंडकता देखी जा रही है साथ ही जन जीवन प्रभावित हो गया है, इन दिनो क्षेत्र के किसान धान की कटाई-मिंजाई कर रहे है यह कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया है कई किसानों के धान मिंजाई के लिए खलियान मे डाले थे वह बारिश में भीगने से खराब हो रहे है। किसानों के मांथे पर चिंता की लकीर दिख रही है।