गरियाबंद

इंद्र कुमार साहू के जीत पर सरपंच ने मुंडवा ली मूंछ
08-Dec-2023 3:51 PM
इंद्र कुमार साहू के जीत पर सरपंच ने मुंडवा ली मूंछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत मिली है। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से इंद्र कुमार साहू 15553 वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की है। चुनाव में हार-जीत को लेकर किसी ने दांव लगाया तो किसी ने मन्नत मांगी। ऐसा ही एक दांव अभनपुर ब्लॉक के ग्राम सुंदर नगर (घोट) के सरपंच ने रखी, जिसमें वे हार गए।

ग्राम सुंदर नगर (घोट) के सरपंच सेवाराम यादव का दावा था कि भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे अगर वे एक वोट से भी कम से जीतेंगे तो मैं अपने मूंछ मुड़वाऊंगा। चुनाव परिणाम आने के बाद इंद्र कुमार साहू 15553 मतों से विजयी हुए। अपने दावे पर फेल हो गए, जिसके बाद सरपंच ने बुधवार को मूंछ मुड़वा ली।

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है सेवाराम

ज्ञात हो कि सरपंच सेवाराम भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है। उनका गांव में जोरदार जनाधार है। लेकिन अपने दावे पर फेल होने पर खुशी-खुशी मुंछ मुड़वा ली है, जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।

 

 


अन्य पोस्ट