गरियाबंद

प्रत्येक नागरिक की जीत है-देवांगन
06-Dec-2023 3:07 PM
प्रत्येक नागरिक की  जीत है-देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 दिसंबर।
विधानसभा चुनाव में अभनपुर क्षेत्र सहित समूचे छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली सफलता पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि भाजपा की यह जीत, भूपेश राज के आतंक से त्रस्त, छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक की जीत है। भूपेश राज से आजाद होकर छत्तीसगढ़ की जनता आज राहत महसूस कर रही है। 

इसी प्रकार अभनपुर से भाजपा के किसान पुत्र इंद्रकुमार साहू को जिताकर, 5 बार विधायक रहने के बावजूद क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे रखने वाले विधायक को क्षेत्र की जनता ने हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके लिए जागरूक जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। 

देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की अभूतपूर्व जीत का सर्वाधिक श्रेय अगर किसी को जाता है तो वे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया। छत्तीसगढ़ में भी यह बात साबित हो गई कि देश में अगर कोई गारंटी चलती है तो वह है मोदी की गारंटी और यही वजह रही कि कांग्रेस के लोक-लुभवाने वादों से परिपूर्ण फर्जी घोषणा पत्र को छत्तीसगढ़ की जनता ने दरकिनार कर, भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया।

उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा राज में निश्चित तौर पर मोदी की गारंटी के अनुसार छत्तीसगढ़ की जनता को निष्पक्ष तौर पर प्राथमिकता के साथ लाभान्वित किया जाएगा और छत्तीसगढ़ का विकास किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट