गरियाबंद

इन्द्र कुमार साहू को बधाई देने कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़
04-Dec-2023 6:35 PM
इन्द्र कुमार साहू को बधाई देने कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 दिसंबर। अभनपुर विधानसभा से इंद्र कुमार साहू को भारी मतों से विजयी होने के बाद क्षेत्र में उत्सव का वातावरण बना हुआ है।

लोगों का मानना है कि लंबे समय से क्षेत्र में चल रहे नए चेहरा की मांग को अभनपुर की जनता ने अपना आशीर्वाद देते हुए विजय बनाकर अभनपुर के लिए एक नई दिशा चुन ली है।

इंद्र कुमार साहू ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विधायक धनेंद्र साहू को भारी मतों से हराकर रिकार्ड कायम किया है। इन्द्र कुमार अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक नेता एवं राजनीतिक क्षेत्र में सरपंच संघ के अध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं किसान नेता के रूप में क्षेत्र में अपना पहचान बना चुके थे। इंद्र कुमार साहू की जीत घोषित होने के बाद से पार्टी के बड़े नेता, पदाधिकारी एवं लोगों की भीड़ बधाई देने के लिए उमड़ रही है।

बधाई देने वालों में  खोरपा भाजपा मंडल से मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू, राघवेंद्र साहू, बिहारी साहू ,महामंत्री नेहरू लाल साहू,माधव प्रसाद मिरी, बिहारी साहू, खेलू राम साहू, राजेश्वरी चंद्राकर, चंद्रकांत सोनकर, हरिश्चंद्र साहू, अनिल साहू, रामकुमार साहू, हरीश वर्मा, देवकी साहू, जानकी साहू, अंबिका कोसले, राम सिंग साहू ,कृष्णाकांम नामदेव, प्रकाश नामदेव, अर्जुन धिवर , जगदीश साहू, मानसिंह साहू,लोकनाथ साहू ,डॉ लीलाराम साहू खोरपा,अनीता पांडे , दिनेश्वरी साहू, उषा मानिकपुरी,ईश्वरी साहू, लीला साहू, दमयंती साहू, सहित मंडल के कार्यकर्ता शामिल हैं।


अन्य पोस्ट