गरियाबंद

क्षेत्र में बदलाव की बयार चली है- टीकम
21-Nov-2023 8:03 PM
क्षेत्र में बदलाव की बयार चली है- टीकम

नवापारा-राजिम, 21 नवंबर। ग्राम जौंदी के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने सोमवार को क्षेत्र एवं परिवार के सुख-शांति,समृद्धि एवं भाजपा प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू के विजय श्री की कामना लिए चम्पारण स्थित स्वयंभू प्राक्टय श्री चम्पेश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान पूर्वक रूद्राभिषेक कर आरती वंदन करते हुए सपरिवार पूजा-अर्चना की।

उन्होंने एक भेंट में कहा कि वैसे अभनपुर क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव के मूड में थी। 25 वर्ष के कांग्रेस विधायक को लोग बदलना चाहते थे। और भाजपा पार्टी के नये प्रत्याशी का लाभ भाजपा को मिलेगा।

जीत की मार्जिन भी अच्छी खासी होगी। मोदीजी की गारण्टी ने काम किया है। महिला वंदन योजना के अन्तर्गत 12 हजार साल भर में देने की घोषणा से महिलाओं का बंफर समर्थन मिला है, और कांग्रेस के भूपेश सरकार की शराबबन्दी के वायदा खिलाफी से मातृशक्ति की नाराजगी देखने को मिली है, जिससे चुनाव में भाजपा का पक्ष मजबूत हुआ। टीकम चन्द साहू ने दावा के साथ कहा कि हमारे ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी और हम अच्छे अंतर जीत रहे हैं।


अन्य पोस्ट