गरियाबंद

आओ जाने छट पूजन व दीपोत्सव का त्यौहार पर परिचर्चा
21-Nov-2023 2:54 PM
आओ जाने छट पूजन व दीपोत्सव का त्यौहार पर परिचर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 नवंबर।
सेठ फूलचंद स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने आओ जाने छठ पूजन व दीपोत्सव का त्यौहार पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक अविनाश शर्मा ने कहा कि छठ पूजन का त्यौहार भारत में सभी वर्ग के लोग बड़े उमंग और उत्साह से मनाते हैद्य इस पर्व का शुभारंभ सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक पूजन होता है। इसका तात्पर्य सदैव कमजोर वर्गों की सहायता करे ताकि अपने जीवन में आगे बढऩे का हौसला रखें पूर्व स्वयंसेवक ठाकुर राम साहू ने इस पर्व पर स्वयंसेवकों को बधाईयां देते हुए कहा कि दीप पर्व में एक दूसरे के बुराईयों को छोड़ कर आने वाले भविष्य में दीपावली के दिये के तरह अंधेरे को चीरते हुए उजालों को उजागर करे सदैव स्वच्छ विचारधारा रखे।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर.के. रजक ने दीपों का महापर्व दीपावली के महत्व को बताते हुए कहा कि यह पर्व अनेक पौराणिक कथाओं पर आधारित है। भगवान राम चौदह वर्ष वनवास के बाद अयोध्या लौटे व समुद्र मंथन में लक्ष्मी जी का अवतरण हुआ था साथ ही संसार में इस दिन हर उस जगह को रौशन किया जाता है जहां अंधेरा रहता है। प्रत्येक स्वंसेवक अपने जीवन में सदैव दिये की तरह प्रकाशमान रहे। हेमलता धृतलहरे,लिलिमा, पूनम, प्रियांशु ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के देशी खेलकूद कितने भाई कितने आप बोलो जितने खेलो के माध्यम से एक दूसरे को छ्ठ एवं दीपोत्सव की अनेकानेक शुभकामनाएं दिए।

इस परिचर्चा में भगवती, लीलेश, त्रेता, लुकेश्वर, मानसी,होरीलाल, प्रिया, अतुल, टिकेश्वरी, अमीषा, हेमंत, शरद, तनुजा कनिष्ठ व धनेन्द्र, चंद्रकांत, दिपेश, अगेश, देविका,क्षमा,राहुल, डाली, हिमांसी वरिष्ठ सहित 52 स्वयंसेवकों में हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन विनय व तारणी साहू ने किया। 
 


अन्य पोस्ट