गरियाबंद

छठी मईया से क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। आस्था का लोकपर्व छठ महापर्व के तीसरे दिन संध्या अघ्र्य के दौरान अभनपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू अपने समर्थकों के साथ नवापारा महानदी तट स्थित छठ घाट पहुंचे और अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मईया की पूजा करते हुए क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान विधायक प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू ने उत्तर भारतीय परिवार के लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें छठ महापर्व की बधाई भी दी। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, मुकुंद मेश्राम, पार्षद प्रसन्न शर्मा, रवि साहू, पूर्व पार्षद सौरभ सिंटू जैन, अनुज राजपूत, अजित चौधरी, संजय साहू, टिंकू सोनी, मनीष चौधरी, प्रेमलाल साहू सहित अन्य समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।