गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक चंद्रशेखर साहू ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि 17 नवम्बर को संपन्न हुए अभनपुर विधानसभा चुनाव में अभनपुर क्षेत्र की जागरूक जनता ने लोकतंत्र के महापर्व ‘‘चुनई तिहार’’ में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता बधाई व अभिनन्दन के पात्र है। श्री साहू ने कहा कि लगभग 83 फीसदी मतदान होना, क्षेत्र में बदलाव होने का परिचायक है, जो निश्चित तौर पर दर्शाता है। अभनपुर क्षेत्र के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिछले तीन महीने से दिन-रात जिस तरह कठिन परिश्रम किया है, वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का यह संघर्ष, सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा और 3 दिसंबर को समूचे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अभनपुर क्षेत्र में भी ‘कमल’ खिलेगा।