गरियाबंद

नवापारा-राजिम सहित अंचल में शांतिपूर्ण मतदान
18-Nov-2023 6:29 PM
नवापारा-राजिम सहित अंचल में शांतिपूर्ण मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 नवंबर। प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग अब खत्म हो चुकी है। क्षेत्र में मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। 3 नवम्बर को मतगणना के बाद राज्य मे किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आ जाएगा।

इस बार मतदान के लिए मतदाताओं में जमकर उत्साह देखा गया। खासतौर से युवा-महिला मतदाता ज्यादा उत्साहित थे। मतदान केन्द्रों में सुबह 8 बजे के पहले ही वोटरों की लाईन लगनी शुरू हो गई थी, जो दोपहर होते-होते बढ़ती चली गई। अनेक ऐसे मतदान केन्द्र रहे, जहां असक्त हो चले 80-90 वर्षीय बुजुर्गों-बुढ़ो को मतदान के प्रति उत्सुकता देखा गया। मतदान कराने के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित कुछेक और दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों को भी सक्रिय देखा गया। वैसे इस बार पुलिस के सख्त व्यवस्था के चलते किसी भी प्रकार से कोई गड़बड़ी अथवा बड़ी घटना नहीं हो पाई।

पहली बार मतदान किए मतदाता दिखे उत्साहित

मतदान के दौरान पहली बार मतदान करने वाले मतदाता ज्यादा उत्साहित दिखे। सीए की कोचिंग कर रही मनस्वी जैन ने पहली बार मतदान किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से बात करते हुए अपना अनुभव बताया कि पहली बार मतदान करना रोमांचित करने वाला रहा। मैं बहुत खुशी महसूस कर रही हूं और सभी से अपील करती हूं की देशहित में सभी अपना मतदान करें। जमुना साहू, लोमष साहू आदि ने मतदान केन्द्र से बाहर आकर बताया कि पहली बार मतदान कर रोमांचित है। अब एक जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास हो रहा है। लग रहा है कि हम भी देश की दिशा-दशा निर्धारित करने में भागीदार बन रहे है।


अन्य पोस्ट