गरियाबंद

नक्सल ब्लास्ट में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, जम्मू रवाना
18-Nov-2023 4:42 PM
नक्सल ब्लास्ट में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, जम्मू रवाना

 मतदान दल को सुरक्षित लाते आईईडी ब्लास्ट में हो गए थे शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 18 नवंबर। गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शहीद हो गए जवान को शनिवार सुबह पुलिस लाइन में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद शहीद जवान जोगिंदर सिंह के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके निवास स्थान जम्मू कश्मीर रवाना किया गया।

आज सुबह जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अशोक वाडेगांवकर, एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, एसडीओपी मैनपुर बाजी लाल सिंह, डीएसपी निशा सिन्हा, डीएसपी गोपाल वैश्य, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर एवं आईटीबीपी के समस्त वरिष्ठ अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस लाइन गरियाबंद में शहीद जवान जोगिंदर सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। 

  श्रद्धांजलि पश्चात् शहीद जवान जोगिंदर सिंह निवासी जम्मू कश्मीर के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके निवास स्थान पर रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 17 नवंबर को मतदान क्रमांक 90 बड़े गोबर से मतदान पार्टी, मतदान पूर्ण पश्चात् सुरक्षाकर्मी के साथ पैदल वापस गरियाबंद स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान मतदान केंद्र से कुछ दूर में ही पुल के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट से आइटीबीपी सी-54 बटालियन के प्रधान आरक्षक जोगिंदर सिंह  शहीद हो गए।

 


अन्य पोस्ट