गरियाबंद

युवा और महिला मतदाताओं में उत्साह, लंबी कतार
17-Nov-2023 4:11 PM
युवा और महिला मतदाताओं  में उत्साह, लंबी कतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 नवंबर।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सबसे पहले गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ के 9 संवेदनशील केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई। यहां 3 बजे तक मतदान होना है। बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे।

इस बार मतदान के लिए मतदाताओं में जमकर उत्साह देखा गया। खासतौर से युवा-महिला मतदाता ज्यादा उत्साहित थे। मतदान केन्द्रों में सुबह 8 बजे के पहले ही वोटरों की लाईन लगनी शुरू हो गई थी। अनेक ऐसे मतदान केन्द्र रहे, जहां बुजुर्गों को मतदान के प्रति उत्सुकता देखा गया। मतदान कराने के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित कुछेक और दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों को भी सक्रिय देखा गया। पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त व्यवस्था की गई है।

इधर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने आज सुबह अपने निर्वाचन क्षेत्र के गृहग्राम बेन्द्री में अपने मतदाधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू ने अपने गृहग्राम तोरला में मतदान किया।

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेन्द्री में सुबह ईवीएम मशीन खराब हो गई। यह भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू का गृह ग्राम है। मतदाताओं और प्रत्याशी भी वोट डालने पहुंचे थे, लेकिन खराबी के चलते मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा। हालांकि यहां मशीन सुधार लिया गया है और मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।


अन्य पोस्ट