गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अक्टूबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा नवापारा द्वारा कृषि उपज मंडी कॉम्पलेक्स गंज रोड में एटीएम का शुभारंभ किया गया।
यह जानकारी देते हुए ब्रांच मैनेजर मो. अकील ने बताया कि क्षेत्र के किसानों, अमानतदारों सहित आम जनता को सुविधा देने के उद्देश्य से जिला सहकारी बैंक का एटीएम स्थापित किया गया है। एटीएम धारी किसानों को अब बैंक आकर अपना पैसा निकालने घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे एटीएम से आसानी के साथ अपने खाते से पैसा निकाल सकते है।
बीएम मो. अकील ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। एटीएम मशीन के माध्यम से किसान अपने खाते की जानकारी जैसे बैलेंस, विड्राल, ट्रांसफर की जानकारी आदि आसानी के साथ प्राप्त कर सकते है। जिन किसानों को नया एटीएम कार्ड मिला है वे एटीएम से अपना पिन कोड जनरेट कर सकते है। इसके अलावा जो अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर बदलना चाहते है उन्हें पिन नंबर बदलने की भी सुविधा इस एटीएम मशीन से मिल जाएगी।
मो. अकील ने कहा कि बैंक द्वारा एटीएम की सुविधा देने से त्वरित राशि निकालने का लाभ तो किसानों को मिलेगा ही बल्कि उनका समय भी बचेगा। किसान अपने खर्च के हिसाब से एटीएम कार्ड के माध्यम से राशि आहरण कर सकते है। एटीएम मशीन लगने से किसानों की भीड़ भी अब बैंक में कम होगी। क्षेत्र के किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा नवापारा द्वारा एटीएम मशीन लगाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बैंक प्रबंधन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।