गरियाबंद

5 सूत्रीय लंबित मांग, बेमुद्दत हड़ताल शुरू
21-Aug-2023 8:30 PM
5 सूत्रीय लंबित मांग, बेमुद्दत हड़ताल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 21 अगस्त। प्रदेश स्वास्थ्य फेडरेशन के आव्हान पर गरियाबन्द जिला मुख्यालय रावनभाठा में 5 सूत्रीय लम्बित मांगों को लेकर डॉक्टर से लेकर स्टाफ नर्स द्वारा जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से  शुरू।

प्रदेश स्वास्थ्य फेडरेशन के आव्हान पर जिला मुख्यालय स्थित रावनभाठा में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम, एमपीडब्ल्यू, नर्सिंग संवर्ग एवं चिकित्सको द्वारा अपनी जायज माँगों को शासन प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा, वहीं अनुपूरक बजट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपेक्षा के चलते छग स्वास्थ्य फेडरेशन के आव्हान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए।

 स्वस्थ हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों के पीएचसी-सीएचसी के वर्कर फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पौने 5 साल तक इंतजार करने के बाद अब वे हड़ताल के लिए मजबूर हो चुके है। प्रमुख मांग-वेतन विसंगति, कोविड इंसेंटिव, अतिरिक्त कार्य / अवकाश दिवस का भुगतान, आईपीएचएस सेटअप की स्वीकृति एवं भर्ती, चिकित्सकीय कार्य में लगे अम्लों पर लगातार हिंसात्मक गतिविधियों पर लगगाम, जिसमें संस्थागत एफआईआर, गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का 24 घण्टे में गिरफ्तारी  की प्रमुख माँगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू होने से जिला चिकित्सालय में कार्य प्रभावित, संस्था प्रमुख द्वारा वैकल्पिक व्यस्था किये जाने की बात कही।


अन्य पोस्ट