गरियाबंद

युवाओं को जागृत करने निकले अजय
09-Jan-2023 3:46 PM
युवाओं को जागृत करने  निकले अजय

राजिम, 9 जनवरी। युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अजय देवांगन इन दिनों पूरे राजिम विधानसभा में दौरा कर युवाओं में जन जागृति का काम कर रहे हैं। सुबह होते ही वो अपने दुपहिया वाहन से पूरे अंचल का दौरा कर रहे हैं। हर दिन अलग अलग गांवों में जाकर वहां के युवाओं बुजुर्गों व महिलाओं सहित आम लोग के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं रुबरु हो रहे हैं। साथ ही वो सभी को उनके अधिकारों को लेकर जागृत भी करते जा रहे हैं। युवाओं को उनके शिक्षा, रोजगार के संबंध में जानकारी देकर जागृत कर रहे हैं। आज बेरोजगारी के कारण युवा बुरे कार्यों जैसे नशे आदि का लत लगा रहे हैं जिसके चलते पूरे प्रदेश में दिनों दिन अपराध में भी वृद्धि हो रही है।
 


अन्य पोस्ट