गरियाबंद

भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व मंत्री चंद्रशेखर
09-Jan-2023 3:44 PM
भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व मंत्री चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 जनवरी।
भाजपा के युवा नेता संजय साहू एवं परिवार द्वारा वार्ड नंबर 2 में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने  पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू एवं भाजपा नेता किशोर देवांगन पहुंचे। पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि भागवत कथा का हमारे धर्म में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। भागवत कथा को सुनने मात्र से सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाते हैं तथा कई जन्मों के पुण्य का फल है जो इस कथा को श्रवण करने का सौभाग्य मिला। भगवान के प्रति समर्पित रहे। आत्मा परमात्मा  हम सबके जीवन में है इसलिए जीवन में प्रभु को याद करें ।

भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि सबका मालिक एक नारायण ही है। जगत का आधार जगदीश है। जगदीश की पूजा से मानव जीवन का कल्याण संभव है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए तथा भगवान से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है। आने वाली पीढ़ी को हम भागवत कथा के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति का बोध कराते हैं। उक्त भागवत कथा में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा नेता किशोर देवांगन, साहू समाज अध्यक्ष रमेश साहू, जनपद सदस्य किशोर साहू, प्रेमलाल साहू, पार्षद मायाराम साहू ,टिंकू सोनी,भागवत सोनकर, ईश्वरी देवांगन ,वीरेंद्र साहू, रजत राजपूत एवं अनेक भाजपा नेता शामिल हुए।

 


अन्य पोस्ट