गरियाबंद

85 लीटर कच्ची महुआ शराब, 15 सौ किलो लाहन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
05-Jan-2023 4:39 PM
85 लीटर कच्ची महुआ शराब, 15 सौ किलो लाहन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 जनवरी।
जिले के आबकारी विभाग द्वारा छापामारी कार्रवाई कर 85 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 1500 कि.ग्रा. लाहन जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंटोरा निवासी तोमेश्वर और मिलन सोरी के मकान से लगे बाड़ी की तलाशी ली जाने पर आरोपी के कब्जे से 20-20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूध्द आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी अनुसार  पंटोरा के जंगल (डोंगरी पहाड़ के नीचे) से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 1500 कि.ग्रा लाहन, चार चढ़ी ब_ी एवं महुआ शराब निर्माण सामग्री बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में 13 जनवरी 2023 तक जेल भेजा गया है। छापामारी के कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक विजयेन्द्र कुमार व  आबकारी आरक्षक रविन्द्र कुमार चौधरी, पीताम्बर चौधरी, सैनिक पद्मन साहू, मिथलेश सिन्हा, महिला सैनिक हेमबाई साहू, कामिनी सोनी, शैलेन्द्र कुमार कश्यप, गोवर्धन सिन्हा और कुलेश्वर निषाद का योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट