गरियाबंद

शिवसेना के जिला महासचिव बने मोहन
04-Jan-2023 6:50 PM
शिवसेना के जिला महासचिव बने मोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा ने मैनपुर के युवा शिवसेना नेता मोहन कुशवाह को गरियाबंद जिले का जिला महासचिव नियुक्त किया है, जिससे इलाके के शिवसैनिकों में हर्ष व्याप्त है।  

अपनी नियुक्ति पर मोहन कुशवाह ने प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर गरियाबंद  छुरा देवभोग फिंगेश्वर में शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सदस्यता अभियान को तेज करते हुए गरियाबंद जिले में संगठन को पहले से अधिक मजबूत किया जाएगा।

पूरे क्षेत्र में शिवसेना को और अधिक मजबूत बनाने लगातार कार्य करूंगा और शिवसेना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा। मोहन कुशवाह  के शिवसेना जिला महासचिव बनने पर विकास ठाकुर, टीकम पटेल, प्रबल कश्यप, भूपेंद्र पटेल, उग्रसेन बघेल, महेंद्र पटेल, करण नागेश, दीपक यादव, सुशील सिन्हा, जीवन यादव, किशन ध्रुव,  प्रेम पटेल, हेमलाल पटेल, चेतन निर्मलकर,  शक्ति सिंह कुशवाह आदि शिवसैनिकों ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट