गरियाबंद

नवापारा राजिम, 25 दिसंबर। गुजरात के गोधरा के संत साईं शहेरावाली का 9 जनवरी को शाम 5 बजे नगर आगमन होगा नवापारा आगमन होगा। संत के आगमन पर उनको शहीद हेमू काल्याणी चौक गंज रोड नवापारा से बाजे गाजे एवं जुलूस के साथ सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर लाकर भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि 8 बजे संत की सुमधुर सुरम्य वाणी से हमारे आराध्य देव झूलेलाल साईं का सत्संग प्रवचन एवं भजन कीर्तन होगा।
आगमन के पश्चात संत द्वारा अपने भक्तों के आग्रह पर उनके निवास पहुंचकर अरदास एवं आरती कर आशीर्वाद दिया जाएगा इस आयोजन के संबंध में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा बैठक आयोजित कर प्रवचन के पश्चात लंगर का आयोजन एवं अन्य रूपरेखा तय की गई।
उक्त बैठक में समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, अशोक नागवानी, नारायण जगवानी, मनोज सचदेव, लालू गोविंदानी, टीकम साधवानी, संजय भाषाणी, सुनील साधवानी, गोविंद राजपाल, राजू साजवानी, बुला नारवानी, गोगु आयलसिंघानी, प्रेम साधवानी, ज्ञानचंद लालवानी, शालू ऐशानी आदि उपस्थित थे।