गरियाबंद

मड़ई मेला होना हमारी संस्कृति की पहचान -रूपसिंग
24-Dec-2022 10:09 PM
मड़ई मेला होना हमारी संस्कृति की पहचान -रूपसिंग

नवापारा राजिम, 24 दिसंबर। कुटेना (पांडुका) में ग्रामवासी एवं नवयुवक मंडल  के तत्वाधान में  मडई मेला एवं रात्रि कालीन कार्यक्रम में जय मां दुर्गा सोलह सिंगार लोक कला मंच कोसमखुटा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता,  अध्यक्षता गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, विशेष अतिथि देव सिंह दीवान सरपंच  कुटेना उपस्थित रहे। साहू ने कहा कि मड़ई मेला होना हमारी संस्कृति की पहचान है।

साथ ही मड़ई के बहाने हम सब परिवार समाज एवं गांव में सब मिलकर यह कार्यक्रम से एकता के प्रतीक एक संदेश है ।

अध्यक्षता के रूप में मिश्रा ने कहा कि बड़े भाग्यशाली है कि हमारे छत्तीसगढ़ की परंपरा में छोटे से गांव कुटेना में मड़ई महोत्सव के बहाना हम सब मिलकर समाज में एकता के संदेश दे रहे हैं और भाईचारा के रूप में हम सब मिलकर परिवार एक साथ मड़ई मेला का आनंद लेते हैं यह हमारी परंपरा है कार्यक्रम के विशेष अतिथि दीवान ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत कुटेना में पिछले 10 वर्षों बाद आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में हमारे ग्राम में अतिथि के रूप में आए हुए सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों का मै हृदय से अभिनंदन करता हूं साथ ही आग्रह करता हूं कि इस ग्राम पंचायत की निम्न समस्याओं पर अवगत कराना चाहता हूं कि आप सब के आने से एवं अथक प्रयास से आने वाले समय में ग्राम कुटेना के पावन धरती में हम सब मिलकर एक ऐसा इतिहास रचाएंगे गांव में विकास की गंगा तेजी से बहेगी साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित टीका राम साहू पूर्व जनपद सदस्य छुरा, कलीराम साहू ग्राम प्रमुख, रेवाराम साहू वरिष्ठ नागरिक, मनोज कुमार मारकंडे उप सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार साहू, किशनलाल बलराम गोविंद साहू, लोकेश साह,ू सेवनलाल, चंदूलाल, नानकराम, मदनलाल, प्रकाश, मोनू साहू, सहित लगभग सैकड़ों की तादाद में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं समस्त ग्रामवासी का योगदान रहा कायक्रम का मंच संचालन सालिक राम साहू द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट