गरियाबंद
सरकारी स्कूल में व्यवसायिक शिक्षा पर कार्यशाला
13-Dec-2022 9:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 13 दिसंबर। समीपवर्ती ग्राम सुंदरकेरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे की पूजा अर्चना के साथ हुआ। प्रभारी प्रधान पाठक कन्हैया कंसारी ने वर्तमान परिपेक्ष्य में इसकी उपयोगिता बताए। इस कार्यशाला में बिजली फिटिंग कैसे करें इस विषय पर आगंतुक भुनेश्वर साहू ने बिजली फिटिंग से संबंधित बारीकियों एवं सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मनोज कुमार साहू प्रभारी प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय एवम शिक्षक धरम सिंह ध्रुव और श्रवण कुमार साहू ,कृष्ण कुमार जांगड़े का मार्गदर्शन बच्चों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कन्हैया ध्रुव ने किया। इस अवसर पर प्रकाश टंडन का विशेष योगदान रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे