गरियाबंद

राजिम, 6 मार्च। विद्यालय एवं शिक्षा के स्तर को सर्वोत्कृष्ट बनाने हेतु सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर से प्रांतीय सचिव जोरावर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर के संचालन समिति बालाजी शिक्षण समिति के प्रमुख पदाधिकारी तथा आचार्यों की बैठक हुई।
बैठक का शुभारंभ मां भारती की पूजा-अर्चना कर किया गया। बैठक में विद्यालय के प्रमुख उद्देश्य से लेकर सर्वोत्तम शिक्षा, बेहतरीन संस्कार के साथ नवीन शिक्षा पद्धति, स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव तथा आधारभूत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर श्री बालाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष रामूराम साहू, व्यवस्थापक पूनम यादव, विभाग समन्वयक मानिकलाल साहू, प्राचार्य सुरेश यादव, प्राचार्य गोविंद चौधरी, प्रधानाचार्य केवलराम धु्रव, उपाध्यक्ष पदमा यदु, सदस्य नोस राम साहू सहित विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदीयां उपस्थित थे।