गरियाबंद

खिलाडिय़ों का स्मृति चिन्ह व शाल से सम्मान
21-Aug-2021 5:40 PM
खिलाडिय़ों का स्मृति चिन्ह  व शाल से सम्मान

गरियाबन्द, 21 अगस्त । जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने युवा प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 77वी जयंती के अवसर पर स्थानीय कॉंग्रेस भवन में जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप सरकार के नेतृत्व में जिले के गोल्डमेडिलिस्ट खिलाडिय़ों का स्मृति चिन्ह व शाल से सम्मानित किया।

शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मुख्य अतिथियों द्वारा कांग्रेस भवन में राजीव गाँधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों द्वारा उनकी जीवनी व कार्यकाल को याद किया एवं युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों की तरह आप युवा वर्ग भी अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं।

, इस अवसर पर दुर्गेश राय - संभाग प्रभारी युवा कांग्रेस छग, लक्ष्मीनारायण वर्मा - प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस प्रभारी गरियाबंद, रवि वर्मा - राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि, युगल पांडेय - संभागीय समन्वयक रा गा पं राज संगठन,  इंदु वर्मा - प्रदेश  सह सचिव  युवा कांग्रेस  प्रभारी गरियाबंद  की उपस्थिति में छुरा  सहित गरियाबन्द जिला व देश का नाम रौशन करने वाली खुशबू चंद्राकर गोल्ड मेडल नेपाल किक बॉक्सिंग, आसिफ खान गोल्ड मेडल पंजाब आर्म रेसलिंग, सूरज महाडिक सिल्वर मेडल सऊदी अरब वॉलीबॉल, संजीव  साहू सिल्वर मेडल सऊदी अरब वॉलीबॉल,  किरण रामटेके गोल्ड मेडल हरियाणा आर्म रेसलिंग, मोहसिन अली गोल्ड मेडल हरियाणा आर्म रेसलिंग, मनीष कुंजाम गोल्ड मेडल हरियाणा आर्म रेसलिंग,  अजीज खान गोल्ड बास्केटबॉल जैसे जिले के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को अतिथियों ने सम्मानित किया। 
 


अन्य पोस्ट