गरियाबंद

सरपंच मीना ने किया ध्वजारोहण
16-Aug-2021 6:39 PM
सरपंच मीना ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 अगस्त।
शहर सहित अंचल में शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुए रविवार को स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों की भीड़ को सीमित रखा गया। 

75वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पसौद में सरपंच मीना-संतोष साहू ने ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए संक्षिप्त उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के लम्बे संघर्ष एवं बलिदानों के फलस्वरूप हमारे देश ने आजादी प्राप्त की। आज देश एक बार फिर कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ रहा है। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के साथ-साथ खुद भी इससे बचें। सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क आदि का प्रयोग करें। उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की मंगल कामना करते हुए ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर जनपद सभापति अर्चना-दिलीप साहू, सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच संतोष साहू, उपसरपंच जीवन पटेल, पंचगण संतराम साहू, रामाधार, भारत धु्रव, अजय साहू, कांशी निषाद, विश्वनाथ साहू, लीला साहू, तारणी साहू, कुमारी ध्रव, हिलेश्वरी साहू, विद्या निषाद, गीता पटेल, मानकी यादव, सुधा निषाद सचिव शेषनारायण निर्मलकर आदि उपस्थित थे।
वहीं गांव के अनेक स्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें हाईस्कूल में शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष फत्तेराम साहू, शास. पूर्व माध्य. शाला में जनपद सभापति श्रीमती अर्चना-दिलीप साहू, उप स्वास्थ्य केन्द्र में पंच मानकी यादव, आयुर्वेदिक अस्पताल में उपसरपंच जीवन पटेल, आंगनबाड़ी केन्द्र में पंच रामाधार निषाद, शिशु मंदिर में ग्राम विकास समिति सलाहकार शरद साहू ने ध्वजारोहण किया। 

इस दौरान प्रतिनिधि सौनभ धु्रव, मीडिल स्कूल के अध्यक्ष रेखू निषाद, प्रायमरी स्कूल के सुशील धु्रव, नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र साहू, चोवाराम साहू, मेवाराम साहू, नागेश साहू, युगलकिशोर साहू, नारायण, चंदनीया, ओमप्रकाश, रूपनारायण रामलाल, टेकराम, राजकुमार , आरएचओ मंजू भदौरिया, अमित शर्मा सहित ग्रामवासी रौनक धु्रव, सुरेश निषाद, पुष्पा साहू, डुमेश्वरी धु्रव भृत्य उभयनाथ पटेल आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट