गरियाबंद

बाबा गरीबनाथ राजिम में मास श्रावणी पूजा संकल्प के साथ प्रारंभ
09-Aug-2021 5:30 PM
बाबा गरीबनाथ राजिम में मास श्रावणी  पूजा संकल्प के साथ प्रारंभ

राजिम, 9 अगस्त। हरियाली अमावस्या से पोला पर्व तक चलने वाली विशेष मास श्रावणी पूजा संकल्प की शुरुआत रानी श्यामकुमारी देवी धर्मशाला राजिम स्थित बाबा श्री गरीबनाथ मंदिर में हुई। जिसमें वरिष्ठ ट्रस्टी राकेश तिवारी व रश्मि तिवारी यजमान के रूप में शामिल हुए। 
संकल्प पूजा पं.भूपेंद्र पॉडे द्वारा संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक प्रीति पांडे और होरीलाल पटेल भी उपस्थित थे। ट्रस्टी राकेश तिवारी तिवारी ने बताया कि हरेली त्यौहार के दिन उन्हे अपने निजी प्रवास के दौरान रायपुर जाते वक्त सौभाग्य वश बाबा श्री गरीबनाथ की इस विशेष पूजा में शामिल होने का अवसर मिला। जिसमें उन्होंने राजिम सहित अंचल के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की और कहा कि हम सब के देखते ही देखते बाबा श्री गरीबनाथ में आस्था व दिन प्रतिदिन उनकी प्रसिद्धि व मान्यता बढ़ी है। 
श्री तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को रानी श्यामकुमारी देवी धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी की ओर से हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं दी है।
 


अन्य पोस्ट