गरियाबंद

ग्रामसभा में कई मुद्दों पर चर्चा
01-Aug-2021 7:37 PM
ग्रामसभा में कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 1 अगस्त।
जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत जनपद क्षेत्र 18 के आश्रित पंचायत खरखरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था।  
ग्राम सभा में क्षेत्रिय जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर, सरपंच व ग्राम सभा के सभापति केदार धु्रव थे। वही विशेष अतिथि बतौर उपसरपंच प्रेम सिंग, पंच छोटन साहू, थानू राम सोनवानी ग्रामीण पंच प्रमुख रुप से उपस्थित थे। 

ग्राम सभा में सचिव भीषम कोषले के  द्वारा ग्राम सभा कि विषय विस्तार से  रखी गई। जिसमें दो अगस्त को शाला संचालन के लिए पालक, ब्रोकर चालक की सहमति, आय जाति निवास, महिला सामुदायिक भवन  निर्माण, पण्डरीपानी में  गौठान की घेरा जैसे विभिन्न  मुद्दो पर चर्चा की गई। 

जनपद सदस्य ठाकुर ने कहा कि आज यह सभा मुख्यत:शाला संचालन के विषय पर है। शाला की संचालन आप सभी पंच गण, पालक, बालक और चालक की संयुक्त सहमति से ही खुल पायेगी, जिस पर आप सभी को दूरदृष्टि रख कर विचार करना होगा। 

सरपंच धु्रव ने सभा की उद्देश्य पर विचार रखे। नरेश, गायत्री, संगीता, सुख मनी, होरी लाल कुर्रे, ममता ठाकुर, गोविंद यादव, भरत साहू, पंच  सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट